Wednesday, December 3, 2014

साई चरणों में प्रणाम


साई चरणों में प्रणाम 

हे साई प्रभु ! हे हमारे माता-पिता !
हे हमारे पालक-रक्षक-उद्धारक स्वामी !
हे करुणानिधान ! हे दिनबंधु ! हे दया के सागर ! हे कृपासिंधु !
आपके पावन चरणों में मेरा सादर प्रणाम ।
आपके निराकार स्वरुप को प्रणाम ।
आपके साकार स्वरुप को प्रणाम ।
शिरडी धाम को प्रणाम । समाधि मंदिर को प्रणाम ।
वहाँ आपकी दिव्य जीवंत प्रतिमा को प्रणाम ।
वहाँ आपकी परम चैतन्य समाधि को प्रणाम ।
वहाँ जलते दीपों को प्रणाम ।
वहाँ आपके पावन श्री चरणों को सादर प्रणाम ।
अतिशय जाग्रत द्वारकामाई मस्जिद को प्रणाम ।
वहाँ जलते दीपों को प्रणाम ।
वहाँ आपकी दिव्य तस्वीरों को प्रणाम ।
वहाँ प्रज्जवलित धूनी को प्रणाम ।
पवित्र उदी को प्रणाम ।
निम्ब वृक्ष को प्रणाम ।
पावन गुरुस्थान को प्रणाम ।
वहाँ जलते दीपों को प्रणाम ।
वहाँ आपकी तस्वीरों एवं मूर्तियों को प्रणाम ।
वहाँ आपके परम कल्याणकारी श्री चरणों को सादर प्रणाम ।
लेंडी बाग को प्रणाम ।
नंदादीप को प्रणाम । भगवान द्त्तात्रेय को प्रणाम ।
महादेव को प्रणाम । गणपति देव को प्रणाम ।
मारुति देव को प्रणाम । शनि देव को प्रणाम ।
देवी माँ दुर्गा को प्रणाम । देवी माँ काली को प्रणाम ।
देवी माँ सरस्वती को प्रणाम । देवी माँ लक्ष्मी को प्रणाम ।
सभी देवी-देवताओं को सादर प्रणाम ।
परायणकक्ष को प्रणाम । वहाँ जलते दीप को प्रणाम ।
वहाँ आपकी दिव्य तस्वीर को प्रणाम ।
चावड़ी को प्रणाम ।
वहाँ जलते दीपों को प्रणाम ।
वहाँ आपकी तस्वीरों को प्रणाम ।
खण्डोबा मंदिर को प्रणाम ।
खण्डोबा भगवान को प्रणाम ।
वहाँ आपके भिक्षुक स्वरुप को प्रणाम ।
आपकी लीलाओं के साक्षी रहे आपके सभी अनन्य भक्तों को सादर प्रणाम ।

Read more

Click Read & Stay Blessed.


श्री साई सच्चरित्र



श्री साई सच्चरित्र

आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 2


आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

Sai Aartian साईं आरतीयाँ