Wednesday, December 11, 2013

जप कर्त्ता के लिये!


जप कर्त्ता के लिये!
------------------
१-चित्त में प्रसन्नता का अनुभव करें!
२-स्वयं को जिस कार्य में लगाया है, उसकी पूर्ति के लियेअपने-आपको समर्थ मानें!
३-मौन रहें!
४-मन्त्र के अर्थ का चिंतन करते रहें!
५-किसी प्रकार की बेचैनी का अनुभव न करें और एकाग्र भाव से जप करें तथा 
६-अपने कार्य के प्रति सदा उत्साह बनाये रहें!
मन्त्र का जप करते समय मन में ऐसी भावना करनी चाहिये कि 
१- परमात्मा की शक्ति अद्भुत है!
२- परमात्मा सबसे ऊपर है, उससे बड़ा कोई नहीं!
३-इष्टदेव के स्वरुप का ध्यान!
४-परमात्मा की कृपा प्राप्त करने की आतुरता!
५- परमात्मा सबका कल्याण करनेवाला है और 
६- इस जप कर्म से मुझे अवश्य ही ईश्वरीय शक्ति प्राप्त होगी---- ऐसा दृढ निश्चय !! 
अहंकार, धमण्ड या गर्व का भाव मन में न लावें तथा इष्टदेवक को अपना सर्वस्व समर्पण करने की प्रवृत्ति रखें तथा इसके साथ ही शुभ संकल्प का होना जरूरी है!!
Pawan Talhan,

श्री साई सच्चरित्र



श्री साई सच्चरित्र

आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 2


आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

Sai Aartian साईं आरतीयाँ